टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (55)* ने फिफ्टी लगाई। 177 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया
आखिरी के दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की दरकार थी और शाहीन अफरीदी पारी का 19वां ओवर लेकर मैदान पर आए। इस ओवर को दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा था, लेकिन मैथ्यू वेड का सामने अफरीदी की एक न चल पाई। वेड ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई।