मधुबनी जिला क्रिकेट संघ कार्यकारणी की बैठक जिला कार्यालय आनन्द कुटीर वीणा कुंज में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल अनुमण्डल स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट सम्बंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिले के सभी 6 अनुमण्डल टीम गठन के लिए जिला सचिव कालीचरण, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, जितेन्द्र किशोर व अनिल कुमार सोनू को अधिकृत किया गया है।
सभी 6 अनुमण्डल टीम को संचालन के लिए दो -दो प्रभारी नियुक्त किया गया है। मधुबनी सदर टीम के लिए मिहिर चन्द्र झा व संजीब सिंह, मधुबनी टाउन टीम के लिए ओमशुभांगम पुष्पक व राहुल कुमार, बेनीपट्टी टीम के लिए जितेन्द्र किशोर व मनोज कुमार (विस्फी), फुलपरास टीम के लिए बेचन चौपाल व रबिन्द्र कुमार सिंह, झंझारपुर टीम के लिए अरुण कुमार व कैलाश भंडारी और जयनगर टीम के लिए मनीष जायसवाल को मनोनीत किया गया है।
अम्पायर्स कमिटी में अमित रंजन, सुरेन्द्र नारायण सिंह, ब्रजेश मिश्रा व प्रफुल्ल कर्ण को रखा गया है। बैठक में कार्यकारणी समिति ने निर्णय लिया है कि टूर्नामेंट करवाने के लिए जिला क्रिकेट संघ से निबंधन करबाना चाहता है तो उसको निबंधन के लिए कम से कम एक सप्ताह पहले आवेदन देना अनिवार्य होगा।
साथ ही उस टूर्नामेंट में जिला क्रिकेट संघ से मनोनित राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय अम्पायर से ही मैच करवाना अनिवार्य होगा।
बैठक में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, सचिव कालीचरण, संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, क्लब प्रतिनिधि ओमशुभांगम पुष्पक, जितेन्द्र किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।