24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Saharsa District Cricket Association के एजीएम में लिये गए कई फैसले

सहरसा, 28 अक्टूबर। सहरसा जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक रविवार को  डीबी रोड स्थित होटल ब्ल्यू हेवन में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला  क्रिकेट संघ के सचिव विश्वजीत बनर्जी ने बीते वर्ष की रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय से संबंधित ब्योरा सदन में रखा।

बैठक में सचिव विश्वजीत बनर्जी ने बीसीए के घरेलू मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उपस्थित क्लब के पदाधिकारियों को निर्देशित किया  कि खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत एवं नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करें। बैठक में  पूर्व से पंजीकृत क्लबों  एवं उनसे संबंधित खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण की तिथि 02 नवंबर से 20 नवंबर 24 तक के लिए निर्धारित की गई।

क्लबों को निर्देश दिया गया कि वो अपने खिलाड़ियों का एवं क्लब का रजिस्ट्रेशन निर्धारित समय में अवश्य पूरा कर  लें। बिहार क्रिकेट संघ के आगामी सत्र के लिए घोषित फरवरी में घरेलू मैचों की संभावना को देखते हुए रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2024- 25 को दिसंबर महीने में ही करने का निर्णय लिया गया।

सर्वसम्मति से बैठक में क्लबों के पदाधिकारियों एवं उनसे संबंधित खिलाड़ियों के लिए निर्देशित किया गया कि संघ विरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी संस्थान या एकेडमी का हिस्सा नहीं बने और न ही  ऐसे किसी बैठक में भाग लें,ऐसी गतिविधियों में लिप्तता संघ विरोधी गतिविधि समझी जाएगी एवं ऐसे क्लब, खिलाड़ी एवं पदाधिकारी को  प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

क्लब के पदाधिकारियों को ये भी निर्देशित किया गया कि जिला क्रिकेट संघ एवं बिहार क्रिकेट संघ से पंजीकृत टूर्नामेंट में ही भाग ले,कोई भी पंजीकृत खिलाड़ी  संघ से अपंजीकृत टूर्नामेंट में भाग लेते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। सदन में नियमानुसार एसोसिएट सदस्य को पूर्ण सदस्यता देने पर सहमति बनी।बैठक में अनुपस्थित रहने वाले क्लब की सदस्यता पर कार्यकारिणी की बैठक में विचार करने पर सर्वसहमति बनी।

बैठक में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी,संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी,कोषाध्यक्ष असफहान खान,पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत,पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम,पूर्व सचिव बादल कुमार, हेना परवीन,आशीष कुमार कात्यायन,सुनील कुमार गुप्ता,सुभाष कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights