पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की ऑनलाइन बैठक रविवार को संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। बैठक की बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने की। कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की वर्चुअल बैठक पूर्वनिर्धारित एजेंडा और सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए कई अन्य निर्णय के साथ संपन्न हुआ।
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी सहित कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, आईसीए प्रतिनिधि आमिरकर दयाल, सीईओ मनीष राज, महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि कविता राय ने कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।
क्या Ishan Kishan & उनकी गर्लफ्रेंड Aditi Hundia के रिश्ते में आ गई है दरार?, इस पोस्ट ने सबको चौंकाया
बैठक में हुए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि इस बैठक में पूर्व से निर्धारित मूलतः दो एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से संपुष्टि की गई। सर्वप्रथम पिछली बैठक की संपुष्टि की गई।
खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के पुराने बकाया राशि का भुगतान बीसीसीआई से कराने के लिए सीईओ को अधिकृत किया गया है।
बीसीए को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारी रखे जाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए बीसीए के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह और आईसीए प्रतिनिधि अमिकर दयाल की देखरेख में 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है।
ये रहा गोल पर निशाना चूक गया स्ट्राइकर विराट कोहली का, VIDEO वायरल
जबकि वर्तमान में कार्यरत कर्मचारीयों के बकाया मासिक वेतन का भुगतान बीसीएल या बीसीसीआई से अनुरोध करने के लिए सीईओ को अधिकृत किया गया है।
बिहार क्रिकेट संघ को आत्मनिर्भर बनाने और घरेलू क्रिकेट का संचालन हेतु प्रायोजक की तलाश और उसके लिए परियोजना बनाने व संचालन करने के लिए सीईओ मनीष राज और आईसीए प्रतिनिधि आमिरकर दयाल को अधिकृत किया गया है।