रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) चुनाव को लेकर जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने इलेक्टोरल अफसर को लिखा पत्र लिख कर पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरतने का किया अनुरोध किया है।
पत्र में मनोज सिंह ने इलेक्टोरल अफसर के रूप में नियुक्ति पर शिव बसंत जी को बधाई देते हुए आग्रह किया है कि वेबसाइट पर सदस्यों से जुड़ी जानकारी के साथ उनके पते, संपर्क नंबर, सदस्यता संख्या आदि की भी जानकारी डाली जाए जिससे कि किसी भी तरह की शंका ना रहे।
मनोज सिंह ने यह भी आग्रह किया है कि जो भी दिशा निर्देश इलेक्टोरल अफसर के द्वारा जारी किए जाएं उसकी सूचना पूरे राज्य में प्रसारित होनेवाले समाचार पत्र में छपना सुनिश्चित की जाए और निबंधित कार्यालय कीनन स्टेडियम के सूचना पट्ट पर भी उसका प्रकाशन अनिवार्य रूप से किया जाए। ऐसा होने से ही राज्य भर के सदस्यों को पूरी जानकारी मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए के दिशा निर्देश के अनुसार 14 सितम्बर तक राज्य संघों की चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जानी है। ऐसी स्थिती में जेएससीए चुनाव शीघ्र होने की उम्मिदे है।