25 C
Patna
Thursday, November 14, 2024

रांची जिला फेंसिंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज

रांची। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय रांची जिला फेंसिंग चैंपियनशिप शनिवार से बिरसा मुंडा स्टेडियम स्थित फेंसिंग सभागार में शुरू हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड हॉकी व कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह एवं जेएसएसपीएस के पूर्व सीईओ तथा सीएमपीडीआई के सीआरएस केजीएम आलोक कुमार, खेल पत्रकार पीसी झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव जय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी के फेंसिंग हॉल में प्रतियोगिता का समापन कल 12:00 बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड खेल प्राधिकरण के उपनिदेशक वेदरतन मोहन करेंगे। प्रतियोगिता में करीब 90 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
पहले दिन का परिणाम इस प्रकार है : अंडर-14 बालिका प्रथम प्रगती गौतम, द्वितीय सौम्या सिंह, तृतीय त्रिशा पॉल व आयुषी कुमारी, अंडर-14 बालक प्रथम शुभम लिंडा, द्वितीय आमोल, तृतीय फैय्याज व आयुष, अंडर-19 बालिका प्रथम तन्नु, द्वितीय अंजलि कुमारी, तृतीय खुशी कुमारी व अनिशका, अंडर-19 बालक प्रथम शौर्या राज, द्वितीय देवव्रत, तृतीय युवराज व आदित्य राज, अंडर-17 बालक प्रथम अंशु तिर्की, द्वितीय आर्यन कुमारी, तृतीय राहुल कुमार व आयुष रंजन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights