रांची। अरगोड़ा स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को हरमू फुटबॉल क्लब और एएफसी की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। हरमू एफसी ने कोकर एफसी को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से आलोक तिग्गा एवं प्रवीण कच्छप ने गोल किया। दूसरे मैच में एएफसी ने जीएफसी को 2-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से टिनकू लोहरा और निमई कुमार ने गोल किया।