मधुबनी। स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार से शुरू मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में फुलपरास पैंथर्स की टीम ने बेनीपट्टी वुल्स क्रिकेट टीम को 1 रन से हराया।
खेले गए मैच में बेनीपट्टी वुल्स टीम के कप्तान रिक्की सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। फुलपरास पैंथर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाया। उत्कर्ष भास्कर ने 49 रन, कप्तान राजीव राज ने 28 रन, कृष्णा ने 19 रन, रंजन ने 12 रन और नीरज कुमार ने 19 रन बनाया।
बेनीपट्टी वुल्स टीम की ओर से नरेश कुमार और गौतम ने 2 -2 विकेट और रिपुंजय और सरोज यादव ने 1- 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बेनीपट्टी वुल्स की टीम 21 ओवर में 3 विकेट खोकर 160 रन बनाया। रंजीत कुमार ने 66 रन, सरोज यादव ने 40 रन, संजय यादव ने 9 रन बनाया। फुलपरास पैंथर्स टीम की ओर से कप्तान राजीव राज और रंजन कुमार 1- 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष भास्कर को कप्पू सिंह के हाथों प्रदान किया गया। वहीं वेस्ट सिक्स मैन नीरज त्यागी व वेस्ट कैच का पुरस्कार रिपुंजय मिश्रा को दिया गया।
मैच के अम्पायर अमित रंजन , अमरेन्द्र पाण्डेय व सुरेन्द्र नारायण सिंह, स्कोरर अनिल कुमार, कॉमेंटेटर सर्वेश मिश्रा थे। संयोजक शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि कल 20 जनवरी शुक्रवार को दूसरा मैच मधुबनी टाऊन टाईगर्स वनाम झंझारपुर जगुआर क्रिकेट टीम के बीच मैच होगा।
मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्री मति शीला मण्डल के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष कुमार रवि, उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार मिश्रा, सचिव बिनोद दत्ता, संयुक्त सचिव रवि कर्ण, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, संयोजक प्रिय रंजन पांडेय, टेक्निकल कमिटी चेयरमैन शुभम श्रीवास्तव मौजूद थे।
सचिव बिनोद दत्ता व संयोजक प्रिय रंजन पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें बेनीपट्टी वुल्स, फुलपरास
थर्स, झंझारपुर जगुआर, मधुबनी टाऊन टाईगर्स, जयनगर उल्फ और मधुबनी सदर शेर की टीम भाग ले रहा है।
उन्होनें ने बताया कि विजेता टीम को 2 लाख रुपया नकद व ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 1 लाख रुपया नकद व ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज में 21 हजार रुपया नकद , सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज, सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज, सर्व श्रेष्ठ विकेट कीपर , सभी मैच में मैन ऑफ द मैच, वेस्ट कैच व वेस्ट सिक्स लेने बाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा जी को प्रिय रंजन पांडेय के हाथों मिथिला सुपर लीग का प्रतीक चिन्ह मिथिला पेंटिंग्स भेंट किया गया।
उद्घाटन समारोह में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ व बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ी काजल कुमारी ने शपथ पत्र पढ़कर एवं पोल स्टार की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाई।
मौके पर पंकज कारक, कैलाश भारद्वाज, नवीन मुरारका, श्रवण पूर्वे, मनीष सिंह, दिलीप सिंह, कप्पू सिंह, सन्नी सिंह, गुड्डू सिंह, मनोरंजन पांडेय, कालीचरण, नवीन गुप्ता, रोहित कुमार, हिमांशु कुमार, शिव कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।