पटना। आखिरी बिहार के रणजी प्लेयर बाबुल कुमार का बल्ला बोला और उनकी शानदार नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत मगध जोन ने बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT 2020-21) के फाइनल में प्रवेश किया।
मगध जोन (Magadh Zone) ने सेमीफाइनल में मेजबान अंगिका जोन (Angika Zone) को 64 रन से पराजित किया। बाबुल के अलावा शशीम राठौर ने 44 रनों की पारी खेली। मगध जोन के गेंदबाजों कप्तान आशुतोष अमन, राजू पांडेय और गौरव कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 166 रन के जवाब में अंगिका जोन को 102 रन के स्कोर पर रोक दिया और इस तरह मगध जोन ने यह मैच 64 रनों से जीत लिया।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अंगिका जोन के कप्तान मोहम्मद रहमतुल्लाह ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
मगध जोन की पारी की शुरुआत रणजी प्लेयर बाबुल कुमार और शशीम राठौर ने की। इन दोनों सलामी जोड़ियों के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई। शशीम राठौर के रूप में मगध जोन का पहला विकेट गिरा। 44 रन के निजी स्कोर पर संजीत कुमार की गेंद पर नीरज शर्मा द्वारा कैप लपके शशीम राठौर। शशीम राठौर ने 38 गेंदों में 7 चौकों व 1 छक्का की मदद से 44 रन बनाये।
एक छोर को बाबुल ने संभाले रखा। दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए और अंतत: मगध जोन ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बना लिये। बाबुल कुमार ने 52 गेंदों में 6 छक्कों व पांच चौकों की मदद से नाबाद 89 रन बनाये। मंगल महरौर ने 1,हर्ष राज ने 8, अश्विनी कुमार सिंह ने 5, प्रवीण कुमार सिंह ने 9 रन बनाये।
अंगिका जोन की ओर से संजीत कुमार ने 28 रन देकर 3, अभिषेक कुमार ने 23 रन देकर 1 और सूर्यवंश ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
Also Read : मगध जोन BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में
जवाब में अंगिका जोन की पारी की शुरुआत गौरव और विनीत ने किया। जहां एक छोर पर गौरव टिके थे वहीं सलामी बल्लेबाज विनीत और उसके बाद आये विकास यादव बिना खाता खोले मगध जोन के हरफनमौला प्लेयर गौरव कुमार के शिकार बने। दोनों को गौरव कुमार ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया। इसके बाद गौरव का साथ बासुकीनाथ ने दिया। बासुकी और गौरव के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई।
गौरव के रूप में अंगिका जोन को तीसरा झटका 7.4 ओवर में 69 रन पर लगा। इसके बाद जिम्मेवारी कप्तान मोहम्मद रहमतुल्लाह और उपकप्तान बासुकीनाथ पर आ गई। इस जोड़ी को राजू पांडेय ने ज्यादा देर नहीं जमने दिया और 94 रन के टीम स्कोर पर राजू पांडेय ने शशीम राठौर के हाथों मोहम्मद रहमतुल्लाह को कैच करा कर पवेलियन भेजा। रहमतुल्लाह 17 रन बना कर आउट हुए।
इस जोड़ी के टूटने के बाद अंगिका जोन के बल्लेबाज एक-एक पवेलियन लौटते चले गए और पूरी टीम 16.4 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।
अंगिका जोन की ओर से गौरव ने 25 गेंदों में 4 चौकौं व 4 छक्कों की मदद से 42, बासुकीनाथ ने 31 गेंदों में 4 चौकों व 1 छक्का की मदद से 28,मोहम्मद रहमतुल्लाह ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाये।
मगध जोन की ओर से निक्कू कुमार ने 26 रन देकर 1, गौरव कुमार ने 19 रन देकर दो, शशीम राठौर ने 24 रन देकर 1, आशुतोष अमन ने 15 रन देकर 3, राजू पांडेय ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये।