Wednesday, April 30, 2025
Home Slider विजय हजारे ट्रॉफी : बाबुल का शतक, रहमतुल्लाह व केशव भी चले, गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन, तमिलनाडु से लड़ कर हारा बिहार

विजय हजारे ट्रॉफी : बाबुल का शतक, रहमतुल्लाह व केशव भी चले, गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन, तमिलनाडु से लड़ कर हारा बिहार

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बाबुल (110 रन, 136 गेंद, 12 चौका, 1 छक्का) के शानदार शतक की बदौलत बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाये हैं और इस प्रकार तमिलनाडु को 218 रन का लक्ष्य मिला।
रेलवे के खिलाफ 1 रन पर आउट होने के बाद प्रशसकों आलोचनाओं के शिकार बाबुल कुमार ने शतक लगा कर सबको शांत किया। बाबुल कुमार ने 65 गेंदों में अपना अर्धतशक जबकि 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बाबुल कुमार का लिस्ट ए मैच में उच्चतम स्कोर नाबाद 121 रन जो उन्होंने पिछले साल नागालैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में बनाया था।

बाबुल के अलावा रहमतुल्लाह ने 38, केशव कुमार ने 35, सचिन कुमार सिंह ने नाबाद 13 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से विजय शंकर ने 1, विग्नेश ने 1, एम. मोहम्मद ने 3, एम अश्विन ने 1 विकेट चटकाये।
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय के ग्राउंड पर चल रहे इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत विकास रंजन और शशीम राठौर ने किया। दोनों सलामी बल्लेबाज नहीं चल पाये। बिहार के दो विकेट मात्र 3 रन पर गिर गए। रेलवे के खिलाफ नाबाद 86 रनों की पारी खेलने वाले शशीम राठौर आज अपना खाता भी नहीं खोल पाये और 2 गेंद पर 0 रन बना कर विजय शंकर की गेंद पर तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक द्वारा विकेट के पीछे लपके गए। विकास रंजन फिर फ्लॉप साबित हुए और 10 गेंद पर मात्र एक रन बना कर आउट हुए। विग्नेश के की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने इनका कैच विकेट के पीछे पकड़ा।

renu gils hostel adv new

इसके बाद इस मैच में कप्तानी कर रहे बाबुल ने पहले रहमतुल्लाह और फिर केशव के साथ मिल कर पारी को संभाला। रहतमुल्लाह और बाबुल के बीच 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 92 रन पर बिहार को तीसरा झटका लगा। रहमतुल्लाह ने 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 38 रन बनाये। रहमतुल्ला के बाद केशव कुमार और बाबुल का पूरा साथ दिया। उसने थोड़ी धीमी पारी जरुर खेली पर विकेट पर टिके। पिछले बार मात्र 1 रन पर पवेलियन लौटे थे। इस बार उन्होंने 74 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाये। इन दोनों के साथ मिल कर बाबुल ने जमकर खेला और 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक 65 गेंदों में पूरा किया था।
इस मैच में कप्तान आशुतोष अमन की जगह कुमार आदित्य को शामिल किया गया है। टीम की कमान बाबुल कुमार संभाल रहे हैं।

पटना। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भले ही बिहार को तमिलनाडु ने 7 विकेट से हरा दिया हो पर इस मैच में बिहारी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाये। पहले बाबुल कुमार (110 रन, 136 गेंद, 12 चौका, 1 छक्का) ने शानदार शतक जमा कर अपनी आलोचकों का मुंह बंद किया। रहमतुल्लाह (38 रन) और केशव (35 रन) भी चले। वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। सचिन कुमार सिंह ने नाबाद 13 रन बनाये और दो विकेट चटकाये।
बिहार के गेंदबाजों अंतरराष्ट्रीय व अनुभवी प्लेयरों से सुसज्जित तमिलनाडु टीम के बल्लेबाजों को 30 ओवर तक खुल कर बल्लेबाजी करने नहीं दी। 33 ओवर में तमिलनाडु ने 126 रन बनाये थे और उसके तीन विकेट गिर चुके थे। आमलोगों की राय यह थी तमिलनाडु इस लक्ष्य को 30-35 ओवर के बीच पा लेगा पर उसे 218 रन के लक्ष्य को पाने के लिए 46.5 ओवर तक बल्लेबाजी करने पड़ी। तमिलनाडु की ओर से विजय शंकर ने नाबाद 91, बी अपराजित ने नाबाद 52, अभिनव मुकुंद ने 37, के जगदीशन ने 24 रन बनाये। बिहार की ओर से सचिन कुमार सिंह ने दो और समर कादरी ने एक विकेट चटकाये।
इससे पहले बिहार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाये थे।
रेलवे के खिलाफ 1 रन पर आउट होने के बाद प्रशसकों आलोचनाओं के शिकार बाबुल कुमार ने शतक लगा कर सबको शांत किया। बाबुल कुमार ने 65 गेंदों में अपना अर्धतशक जबकि 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बाबुल कुमार का लिस्ट ए मैच में उच्चतम स्कोर नाबाद 121 रन जो उन्होंने पिछले साल नागालैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में बनाया था।
बाबुल के अलावा रहमतुल्लाह ने 38, केशव कुमार ने 35, सचिन कुमार सिंह ने नाबाद 13 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से विजय शंकर ने 1, विग्नेश ने 1, एम. मोहम्मद ने 3, एम अश्विन ने 1 विकेट चटकाये।
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय के ग्राउंड पर चल रहे इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत विकास रंजन और शशीम राठौर ने किया। दोनों सलामी बल्लेबाज नहीं चल पाये। बिहार के दो विकेट मात्र 3 रन पर गिर गए। रेलवे के खिलाफ नाबाद 86 रनों की पारी खेलने वाले शशीम राठौर आज अपना खाता भी नहीं खोल पाये और 2 गेंद पर 0 रन बना कर विजय शंकर की गेंद पर तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक द्वारा विकेट के पीछे लपके गए। विकास रंजन फिर फ्लॉप साबित हुए और 10 गेंद पर मात्र एक रन बना कर आउट हुए। विग्नेश के की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने इनका कैच विकेट के पीछे पकड़ा।
इसके बाद इस मैच में कप्तानी कर रहे बाबुल ने पहले रहमतुल्लाह और फिर केशव के साथ मिल कर पारी को संभाला। रहतमुल्लाह और बाबुल के बीच 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 92 रन पर बिहार को तीसरा झटका लगा। रहमतुल्लाह ने 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 38 रन बनाये। रहमतुल्ला के बाद केशव कुमार और बाबुल का पूरा साथ दिया। उसने थोड़ी धीमी पारी जरुर खेली पर विकेट पर टिके। पिछले बार मात्र 1 रन पर पवेलियन लौटे थे। इस बार उन्होंने 74 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाये। इन दोनों के साथ मिल कर बाबुल ने जमकर खेला और 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक 65 गेंदों में पूरा किया था।
इस मैच में कप्तान आशुतोष अमन की जगह कुमार आदित्य को शामिल किया गया है। टीम की कमान बाबुल कुमार संभाल रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights