गया। गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में मगध पैंथर एकेडमी और प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
शहर के हरिहर सुब्रहमणियम स्टेडियम में खेले गए मैच में मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने अम्यास क्रिकेट क्लब को 137 रन से जबकि आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए मैच में प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी ने नीतीश क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से रौंदा।
आईटीआई ग्राउंड
टॉ प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नीतीश क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन बनाये। रौशन कुमार ने 12,चंदन कुमार ने 15, जयंत कुमार ने 10, निखिल रंजन ने नाबाद 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 31 रन बने।
प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से अजीत कुमार ने 22 रन देकर दो, रवि ने 13 रन देकर 1,सतेज ने 17 रन देकर दो, शुभम कुमार ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में प्रोफेशल क्रिकेट एकेडमी ने बिना किसी नुकसान के शुभम कुमार की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 12.1 ओवर में 103 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चेतन ने नाबाद 25 और शुभम कुमार ने 58 रन बनाये।
हरिहर सुब्रहमणियम स्टेडियम
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में मगध पैंथर एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन बनाये। मुन्ना कुमार ने 19, कपिल राज ने 10,नागेंद्र कुमार ने 51,सचिन कुमार ने 37,मयंक कुमार ने 34 रन बनाये। अतिरिक्त से 36 रन बने।
अभ्यास क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियंकर कुमार ने 46 रन देकर 1, गौतम यादव ने 52 रन देकर 3,आफताब आलम ने 34 रन देकर दो, आयुष ने 20रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अभ्यास क्रिकेट क्लब की टीम 17.5 ओवर में 69 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रियंकर कुमार ने 17,अरविंद कुमार ने 18 रन बनाये।
मगध पैंथर की ओर से मुन्ना कुमार ने 6 रन देकर 3, प्रकाश राज ने 12 रन देकर 3, अतुल शर्मा ने 25 रन देकर 1 और सचिन कुमार ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।