सुरेन्द्र नारायण सिंह

मधुबनी, 21 नवंबर। पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में 22 से 26 नवम्बर तक पेन केक सिलेट नेशनल चैंपियनशिप National Penchak Silat में देश भर के खिलाड़ी सब भाग लेगा, जिसमें बिहार के तरफ से सब जूनियर वर्ग में मुहम्मद शेख एक मात्र खिलाड़ी है।
मुहम्मद शेख का चयन 3 नवम्बर को समस्तीपुर में सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर हुआ है। मुहम्मद शेख वार्ड नम्बर 14 लहेरियागंज निवासी मुहम्मद मकसूद का पुत्र है, जे एम एस एस उच्च विद्यालय मधुबनी में 10 वीं वर्ग का छात्र है।
मुहम्मद शेख को नेशनल पेन केक सिलेट चैंपियनशिप में भाग लेने पर शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में मधुबनी जिला पेन केक सिलेट संघ के सचिव अरुण कुमार चौधरी, शारिरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, दिवाकर झा, राकेश कुमार, हरे राम सिंह, नवनीत कुमार, जतन कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी शामिल है।


