मधुबनी, 24 सितंबर। राज्यस्तरीय एसजीएफआई बालक अंडर-17 कराटे प्रतियोगिता में मधुबनी जिला के मुहम्मद शमून ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। मधुबनी जिला कराटे संघ के सचिव अरुण कुमार चौधरी व शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि बांका में 23 से 25 सितंबर तक आयोजित राज्य SGFI बालक अंडर 17 कराटे प्रतियोगिता में मधुबनी जिला के खिलाड़ी मुहम्मद शमून ने क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा के खिलाड़ी को 4-1 से, सेमीफाइनल मे दरभंगा के खिलाड़ी को 8-1 से और फाइनल में पटना के खिलाड़ी को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चैंपियन बना है।
शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि मुहम्मद शमून लहेरियागंज निवासी पिता मुहम्मद मकसूद व माता शहजादी का पुत्र है, जो राम उच्च विद्यालय जितवारपुर में 10 वीं का छात्र है। राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि मुहम्मद शमून मधुबनी जिला कराटे संघ के सचिव सह गोल्डेन कराटे एकेडमी के प्रशिक्षक अरुण कुमार चौधरी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि बांका में मुहम्मद शमून को बांका के जिलाधिकारी के हाथों गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
मुहम्मद शमून को चैंपियन बनने पर जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, कराटे कोच अरुण कुमार चौधरी, अभिजीत कुमार झा,अभिषेक कुमार, वसी अख्तर, राकेश कुमार, हरे राम सिंह सहित अन्य ने शुभकामनायें व बधाई दी है।
