सुरेन्द्र नारायण सिंह
मधुबनी, 19 दिसंबर। स्थानीय उच्च विद्यालय वाट्सन के मैदान में चल रही मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम ने झंझारपुर जगुआर की टीम को 5 विकेट से हराया।
मंगलवार को खेले गए मैच में झंझारपुर जगुआर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आदित्य आर्यन ने 62 रन, कप्तान नीतीश झा ने 8 रन, नईम ने 2 रन, लक्ष्मीकांत ने 1 रन, राम कुमार ने 2 रन, दिनेश ने 0 रन, अभिनव ने 21 रन, सुमन ने 0 रन, नीरज झा ने 6 रन, मुकुन्द ने 14 रन और मेराज ने नाबाद 2 रन बनाया।
मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के गेंदबाज शंकर कुमार ने 4 विकेट, अंकित झा , मुहम्मद इकवाल और नवीन कारक ने 2-2 विकेट लिया।
जबाब में मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। मुहम्मद राजा ने 9 रन, अंकित झा ने 6 रन, क्षितिज ने 26 रन, मुहम्मद इकवाल ने 1 रन, शंकर कुमार ने 39 रन, राहुल स्पार्टन ने नाबाद 25 रन और नवीन कारक ने नाबाद 9 रन बनाया।
झंझारपुर जगुआर टीम के गेंदबाज कप्तान नीतीश झा ने 2 विकेट , दिनेश कुमार, सुमन कुमार और राम कुमार ने 1 – 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के ऑल राउंडर शंकर कुमार को रियाशत अली के हाथों प्रदान किया गया।
वेस्ट कैच ऑफ द मैच व वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टाऊन टाइगर्स टीम के राहुल स्पार्टन को समाजसेवी संतोष झा व संयोजक प्रदीप यादव के हाथों प्रदान किया गया।
झंझारपुर जगुआर की टीम लीग चरण में अपना दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
मैच के अम्पायर अमित रंजन व शंकर मेहता , स्कोरर रवि कर्ण, कॉमेंटेटर मोहन भंडारी, साहिल मंडल और हीरा मिश्रा थे।
टूर्नामेंट कमिटी के कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि आज का दूसरा मैच किसी कारण वश नही हो सका। कल 20 दिसम्बर वुद्धवार को नियत समय पर मैच खेला जायेगा।
मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रिय रंजन पाण्डेय, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, सचिव बिनोद दत्ता, उप सचिव रवि कर्ण, कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, संयोजक प्रदीप यादव, नवनीत कुमार, शिव कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।



