Monday, April 21, 2025
Home बिहारअन्य मधुबनी जिलास्तरीय School Sports प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मधुबनी जिलास्तरीय School Sports प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

by Khel Dhaba
0 comment

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने उच्च विद्यालय, पंडौल के क्रीड़ा मैदान में दीप प्रज्ज्वलित कर जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिले के युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल विभाग द्वारा जिलास्तर पर इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य जिले की खेल प्रतिभाओं को चयनित कर राज्यस्तर पर भेजना है। यही प्रतिभाएँ आगे चलकर राष्ट्रीय व ओलिंपिक में प्रतिनिधित्त्व करेंगी। आजकल के बच्चे खेल मैदान को छोड़कर वीडियो गेम्स तथा सोशल मीडिया में ज्यादा रुचि ले रहे हैं, यह उनके सर्वांगीण विकास का सबसे बड़ा बाधक है।

आज के अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों को आउटडोर गेम्स के प्रति प्रेरित करना चाहिए। बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी की दिशा में खेल का का बड़ा महत्त्व है। वर्तमान समय में खेल रोजगारप्राप्ति का भी बड़ा माध्यम बन रहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने जिले के एथलीट्स की संतुलित आहार का महत्त्व समझाया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जंक फूड का सेवन करने से बचें। विभिन्न खेलों में पूरी ऊर्जा के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने हेतु घर का संतु‌लित भोजन करें तथा नियमित फलों का सेवन करें। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिलाधिकारी ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन देखकर खुशी जताते हुए कहा कि जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, यह जिले के विकास की दिशा में शुभ संकेत है।

संबोधन के बाद जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा-गुच्छ को हवा में उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का आगाज़ करते हुए जिले में खेल भावना के संदेश का प्रसार किया। उद्घाटन कार्यक्रम में उच्च विद्यालय, पंडौल की छात्राओं ने मैथिली संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता के पहले दिन उच्च विद्यालय, पंडौल के क्रीड़ा मैदान में अंडर-14 बालक/बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, खोखो, वॉलीबॉल, नगर भवन में बैडमिंटन, खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में कबड्डी तथा बालक वर्ग में कुश्ती का आयोजन किया गया।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नीतीश कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित खेल प्रतियोगिता संबंधित विभिन्न समितियों के नोडल ऑफिसर, सदस्य तथा विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights