25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज

मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का शानदार मंगलवार को मकसूदां और उच्च विद्यालय मैदान, पंडौल के मैदान पर हुआ।  पहले दिन खेले गए मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब और टाउन क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर को एक विकेट से जबकि टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने  यासीन स्पोर्ट्स क्लब, बिस्फी को 143 रनो से हराया।  

लीग का उद्घाटन विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने किया। उद्घाटन के मौके पर सुमन कुमार महासेठ ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने जिला संघ को कहा कि मधुबनी में उपलब्ध स्टेडियम के जीर्णोद्धार का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है जल्द ही सरकार से उसको दुरुस्त करवाने के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

पंडौल उच्च विद्यालय

उच्च विद्यालय मैदान पर सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सद्भावना क्रिकेट क्लब ने 31.5 ओवर खेलते हुए 10 विकेट गंवाकर  121 रन बनाए। साकेत चौधरी  ने 24 रन, मनीष यादव ने 29  रन बनाए।

फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के गेंदबाज विकाश कुमार झा ने 15 रन देकर 5 विकेट, सुमन, नरेश, गौतम और प्रमोद ने एक एक विकेट लिए।

जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में 9 विकेट खोकर 124  रन बनाए। नरेश साहनी ने 19, शिवम 13 और विकाश 11 रनो का योगदान दिया।

सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर की ओर से प्रभात झा ने 12 रन देकर 3 विकेट और नितिन चौधरी तथा राहुल कुमार ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने मैच को एक विकेट से जीत लिया। यहां पर निर्णायक की भूमिका में रविंद्र कुमार सिंह और अनिल कुमार थे।

मकसूदां मैदान

मकसूदां के मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टाउन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। सरोज यादव ने 47 रन, अतीन्द्र मिश्रा ने 42 रन और नौशाद ने 21रन बनाए।

यासीन क्रिकेट क्लब, बिस्फी के सत्यम झा और शाहनवाज ने दो-दो विकेट, धर्मेंद्र, हसन राजा और पंकज ने एक एक विकेट लिए।

जवाब में यासीन क्रिकेट क्लब, बिस्फी की टीम टाउन क्रिकेट क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हो गयी और 14.2 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 44 रन बनाए।

यासीन क्रिकेट क्लब की ओर से अंसरुल हक़ ने 11 रन का योगदान दिया।

टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी की ओर से गौरव कुमार ने 6 रन देकर 3 विकेट और हर्ष नंदा, सोनू हिमांशु तथा नीरज त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। टाउन क्रिकेट क्लब ने 143 रनो से मैच को जीत लिया। यहां पर निर्णायक की भूमिका में बेचन चौपाल और अमित कुमार थे।

कल का मैच उच्च विद्यालय मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब “ब्लू”, मधुबनी और जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर के बीच  तथा मकसूदां मैदान पर डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल और आज़ाद क्रिकेट क्लब, फुलपरास के बीच होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights