मधुबनी,21 नवंबर। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आगामी 26 नवंबर से शुरू होगा। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रोग्राम की घोषणा कर दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए संचालन समिति के संयोजक कालीचरण व टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि पूल ए में टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी, डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल, झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर, सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल, श्री राम एकेडमी मधुबनी,नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को रखा गया है जबकि पूल बी में टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी,फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव , हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया, नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी , टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम को रखा गया है।
पूल ए का मैच 26 नवम्बर 2023 से और पूल बी का मैच 28 नवम्बर 2023 से शुरू होगा।
सेमीफाइनल मैच 25 व 26 दिसम्बर 2024 को जबकि फाइनल मैच 29 दिसम्बर 2023 को होगा।
सभी मैच बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान में खेला जायेगा।
मैच का पहला इनिंग सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक और दूसरा इनिंग दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक होगा। 30 मिनट का लंच ब्रेक होगा।
खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे मैदान पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
मौके पर चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, सुरेन्द्र नारायण सिंह, अध्यक्ष राहुल मेहता, कन्वेनर अनिल कुमार सोनू, जितेन्द्र किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।


