मधुबनी, 24 नवंबर। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण के हवाले से सदस्य सुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का मामला जो न्यायालय में चल रहा है, उसमें न्यायालय के द्वारा अभी तक किसी भी पक्ष या विपक्ष को कोई नया आदेश नहीं दिया है,सुनवाई जारी है।
इस मामले में मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि न्यायालय के द्वारा कोई भी फैसला आने तक बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा जो संचालन समिति बनाई गई थी जिसमें चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण , सदस्य सुरेन्द्र नारायण सिंह को बनाया गया था , वही कार्यरत रहेगा।
संयोजक कालीचरण ने बताया कि सत्र 2023 -24 का मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 26 नवम्बर रविवार से बेलाही के मैदान में आयोजित है, जिसमें जिले के सभी रजिस्टर्ड टीम और खिलाड़ी भाग लेंगें।लीग प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 25 व 26 दिसम्बर और फाइनल 29 दिसम्बर 2023 को खेला जायेगा।