मधुबनी, 19 सितंबर। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगाये गए बालक अंडर-19 सेलेक्शन ट्रायल एवं ट्रेनिंग कैंप में शामिल अपने जिला के खिलाड़ी आदित्य राज व तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव को बधाई दी है।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि आदित्य राज और तेजस्वी यादव के चयन होने से जिला क्रिकेट संघ का नाम रौशन हुआ है। इसके लिए उन्होंने बिहार क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ-साथ बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को बधाई दी है। जिला क्रिकेट संचालन समिति के पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा ने बताया कि आदित्य व तेजस्वी का बिहार क्रिकेट टीम कैंप में चयन होना मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के लिए गौरव की बात है।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर झा, संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी ने बताया कि दोनों होनहार खिलाड़ियों के चयन होने से जिला क्रिकेट संघ व जिला के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि आदित्य राज बेहतरीन ऑलराउंडर बायें हाथ के बल्लेबाज व बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज है जो झंझारपुर क्रिकेट क्लब का रजिस्टर्ड खिलाड़ी है जो पटना में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के बी सी सी आई लेबल कोच मनीष ओझा से प्रशिक्षण ले रहा है।
वहीं तेजस्वी यादव एम आर एफ प्रशिक्षण प्राप्त मधुबनी टाउन क्रिकेट क्लब का रजिस्टर्ड खिलाड़ी है जो पटना में बी सी सी आई कोच मनीष ओझा से प्रशिक्षण ले रहा है। आदित्य राज व तेजस्वी यादव के चयन होने पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ एवं जिला के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है। शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में संजीव झा, सोहन कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार सोनू, मुराद खान, सिराज खान, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, पुष्पक कुमार, श्रवण झा, मुखिया अजय झा, ललित कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, बेचन चौपाल, जय प्रकाश झा, अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह,अमित रंजन, प्रफुल्ल कर्ण, सुनील कुमार, कोच आलोक तिवारी, दीपक कुमार, दिलीप सिंह, दीपक दयाल, संजीब सिंह, अर्जुन कुमार, मुकेश ठाकुर, दिव्या भारती, निशा भारती सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया है l