पटना, 29 मई। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे राहुल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार की देर रात खेले गए मुकाबले में बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी ने एनसीसी जूनियर्स को 33 रन से हराया। बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी, मधेपुरा के यश ने 111 रन की शानदार पारी खेली।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी ने 21 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाये। यश ने 46 गेंद में 13 चौका व 7 छक्का की मदद 111 रन बनाये। हेमंत ने 35 गेंद में 1 चौका व 5 छक्का की मदद से 50 रन बनाये। एनसीसी जूनियर्स की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में एनसीसी जूनियर्स की टीम 21 ओवर में 7 विकेट पर 232 रन ही बना सकी। ओम प्रकाश ने 36 गेंद में 6 चौका व 9 छक्का की मदद से 90 रन बनाये।
बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से नवीन नयन और हेमंत ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के यश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन, हेमंत 50, यश 111, रिषि राज 25, प्रियांशु कुमार 27, अतिरिक्त 35,आर यादव 2/45, अभिषेक कुमार 3/35, सुलेंद्र कुमार 1/58, सिद्धांत 2/21.
एनसीसी जूनियर्स : 21 ओवर में 7 विकेट पर 232 रन, ओम प्रकाश 90, आदि राज 11, आर यादव 24,कुंदन कुमार 27, रौशन कुमार नाबाद 37, अभिषेक कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 19,नवीन नयन 2/21, ओंकार कुमार 1/44, विश्वनाथ 1/54, हेमंत 2/33.



