मधेपुरा। मधेपुरा जिला सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान गौरीशंकर टुनटुन ने अपने शादी समारोह के जरिए पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। जिला के साहुगढ़ गांव में हुई इस अनोखा शादी समारोह पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दे रहा था।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रीतिभोज से पहले पर्यावरण को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दूल्हा-दुल्हन के द्वारा वृक्षारोपण करा कर समाज को एक नया संदेश देने की कोशिश की। साहुगढ़ गांव में अंगद प्रसाद यादव की प्रथम पुत्र बी एन मंडल स्पोट्र्स अकैडमी ऑनर मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ की सीनियर टीम के कप्तान गौरी शंकर टुनटुन के शादी समारोह में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण अपने संबोधन में कहा कि इस पौधे की हरियाली से दोनों की जिंदगी में हरियाली आएगी। प्रत्येक व्यक्ति का पहला करतब पर्यावरण की सुरक्षा करना होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें पूर्वजों का पुण्य कर्मों के कारण मिली थी। हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाले पीढ़ी के लिए हम वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें। मौके पर मौजूद परिवार के सदस्य, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, परसा के पैक्स अध्यक्ष, गोपी कृष्ण, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।