सहरसा, 20 दिसंबर। 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल में 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को खेले गए मैच में मधेपुरा ने खगड़िया को 2-0 से हराया। पूर्णिया बनाम कटिहार मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।
हाई स्कूल सिमरी बख्तियार सहरसा में आज खेले गए मैच कटिहार बनाम पूर्णिया काफी रोमांचक मुकाबला रहा। मध्यांतर तक दोनो टीम 0-0 की बराबरी पर थी। मध्यांतर के बाद कटिहार के जर्सी नंबर 14 रोशन लाल मरांडी ने कटिहार के लिए पहला गोल किया। पूर्णिया की ओर से लगातार जवाबी कारवाई करते हुए अंत में खेल के 79वें मिनट में पूर्णिया के जर्सी नंबर 11 श्याम हंसदा ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
आज मैच में निर्णायक के रूप में देवराज,कैलाश पंडित, राजकुमार टुड्डू और आदित्य कुमार थे।
दूसरे मुकाबले में मधेपुरा और खगड़िया ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। मधेपुरा ने खगड़िया को 2-0 से हराया। खेल के 80वें मिनट में खगड़िया के जर्सी नंबर14 गौतम कुमार ने पहला गोल किया। खेल के 82वें मिनट में मधेपुरा के जर्सी नंबर 10 राकेश हांसदा ने दूसरा गोल किया। इस प्रकार एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में मधेपुरा ने खगड़िया को 2-0 से पराजित किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में रामरक्षा यादव, मोहम्मद अशफाक, देवराज और असगर हुसैन रहे।
सहरसा फुटबॉल संघ के सचिव अशफाक आलम ने बताया कि कल अररिया बनाम पूर्णिया और मधेपुरा बनाम कटिहार मैच होगा।