पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने आज वाईबीसीसी गया को 8 रन से पराजित कर पांचवीं माधव जी प्रसाद अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
राजेंद्रनगर स्थित Ground पर खेले गए फानिल मुकाबले में वाईबसीसी गया ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। फलस्वरुप वाईसीसी के बल्लेबाजों ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाये। सूरज कुमार ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 6 चौका के सहारे सर्वाधिक 35 रन बनाये।
जवाब में जीत के इरादे से खेलते हुए वाईबीसीसी बल्लेबाज अभिषेक ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया। अभिषेक ने सर्वाधिक 59 रन 8 चौका के सहारे बनाये। अभिषेक के आउट होने के समय टीम का स्कोर 117 रन था। जीत के लिए अंतिम ओवर में वाईबीसीसी को 11 रन बनाना था। जीत के लिए अंतिम ओवर में वाईबीसीसी को 11 रन बनाना था लेकिन मात्र दो ही रन बन सका। निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन ही वाईबीसीसी के बल्लेबाज बना सके। इस तरह से यह फाइनल मैच वाईसीसी ने 8 रन से जीत कर खिताब जीत लिया।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने विजेता टीम को और उपविजेता टीम को जस्टिस गोपाल प्रसाद ने पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पूर्व एमएलसी विभूति कवि ने वाईसीसी के दीपेश कुमार गुप्ता को प्रदान किया। श्रीमती सुचित्रा सिंह व विजय कुमार नारायण चुन्नू ने व्यक्तिगत पुरस्कार स्वरुप पदक व विजेता टीम के सुशांत को मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया। नकद राशि एके भास्कर और केपीएस केसरी ने प्रदान किया। समारोह में वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा, कैप्टन हरि कृति सिंह, प्रवीण सिन्हा, समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह, एसके सिन्हा मौजूद थे। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष कुमार और धन्यवाद व्यक्त ऋषि राज ने किया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन, सूरज 15 रन, धनंजय 20 रन, सुशांत 15 रन, हर्ष 15 रन, शिवम दूबे 12 रन, हर्ष 2/32, रितीक 1/32, आर्यन 1/22, रन आउट-3
वाईबीसीसी गया : 25 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन, अभिषेक 59 रन, रितीक 8 रन, निखिल 7 रन, सुशांत 3/8, दीपेश गुप्ता 2/22, शिवम दूबे 1/26, विक्रम 1/30, रन आउट-2