भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित कैमूर जिला क्रिकेट लीग के 27वें मैच में मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर ने प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी, भभुआ को 13 रन से पराजित किया।
मैन आफ द मैच का पुरस्कार सलमान को शानदार गेंदबाजी के लिए आकाश कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग भानु पटेल व रजनीश सिंह बिट्टु तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।
मुंडेश्वरी के कप्तान आनंद ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पीयूष (43 रन) और शुभम (51 रन) के बीच हुई पहले विकेट पर 97 रनो की साझेदारी, फिर मध्यक्रम में वरूण 45 और अक्षत के 51रन के दम पर 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
प्लेयर्स की ओर से शेखर ने 3, जयंत ने 2 और रवि व सौरव 1-1 विकेट प्राप्त किया।
226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुई प्लेयर्स की टीम के ओपनर शेखर का जल्दी विकेट खोने के बाद दूसरे ओपनर अजीत के 76 रन और कप्तान जयंत नारायण के 72 रन के बीच हुई शानदार साझेदारी ने मैच को रोचक बना दिया लेकिन मुंडेश्वरी के मध्यम गति के गेंदबाज सलमान की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) ने मैच का पासा पलट दिया और प्लेयर्स की टीम 35 ओवर में 212 रन बनाकर आलआउट हो गई।

