दुबई। आईपीएल-13 के छठे मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाये। मयंक अग्रवाल 26, पूरन 17, मैक्सवेल 5 बना कर आउट हुए। केएल राहुल 132 और करुण नायर 15 रन बना नाबाद रहे।
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 ओवर में 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। पड्डीकल 1 और फिलिप बिना खाता खोले और कोहली 1 रन, फिंच 20, डिविलियर्स 28, शिवम दूबे 12, उमेश यादव 0, वाशिंगटन सुंदर 30, नववीत सैनी 6 रन बना कर पवेलियन लौट गए हैं। पंजाब की ओर से रवि विश्नोई और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। क्रिस जोर्डन और कृष्णप्पा गौतम नहीं खेल रहे। उनकी जगह मुरुगन अश्विन और जेम्स नीशाम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 13 के अपने पहले मुकाबले में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था जबकि बैंलगोर ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी। विराट आठवीं बार आईपीएल में बैंलगोर की कप्तानी संभाल रहे हैं और तीन सत्रों के बाद यह पहला मौका था जब उनकी टीम ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। पिछले तीन सत्रों में विराट की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आईपीएल 13 में जिस तरह बैंलगोर ने शुरुआत की है, उससे टीम का हौसला निश्चित रुप से काफी ऊंचा हो गया होगा।