पटना, 26 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एसकेपी को 8 विकेट से हराया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसकेपी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप यादव ने 17 रन बनाये। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से अनुराग ने 3, विनय कुमार ने दो और विराट ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 16 ओवर में दो विकेट पर 97 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष्मान जैन ने 40 और साहिल ने 24 रन बनाये। विजेता टीम के अनुराग (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी विजय कुमार ने प्रदान किया।
Also Read : Sardar Patel Award Ceremony में सम्मानित होने वालों की सूची हुई जारी
संक्षिप्त स्कोर
एसकेपी : 21 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 15, दीप यादव 17, विराट सिंह 13, अतिरिक्त 16, विनय 2/13, आयुष झा 1/31, अनुराग 3/14, विराट 2/12, आयुष्मान जैन 1/9
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 16 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन, आयुष्मान जैन नाबाद 40, साहिल कुमार 24, अतिरिक्त 20, शुभ सिंह 1/14, कार्तिक चौधरी 1/21