पटना। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन के मैदान पर आयोजित प्रथम बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग में आज रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल एकेडमी सीवान ने इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित कर पूरे तीन अंक प्राप्त किए। रानी लक्ष्मीबाई एफसी की यह दूसरी जीत है।इंदिरा गांधी की चौथी हार हैं।
मुजफ्फरपुर पुलिस बल और फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में आज मैच पूर्व खिलाड़ियों से इसराइल मल्लिक एम.एल.ए, एन.टी.पी.सी के सी.ई.ओ अरविंद कुमार मंडल और डी.जी.एम अजय कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक मनोज पांडे ने परिचय प्राप्त किया।
रानी लक्ष्मीबाई आज अपना तीसरा और इंदिरा गांधी अपना अंतिम मैच खेल रही थीं। इस मैच में इंदिरा गांधी क्लब की खिलाड़ी शुरू से हीं दबाव में थी। इसके विपरीत रानी लक्ष्मीबाई की खिड़की लयबद्ध हो आक्रामक गेम खेल रही थी। इस मैच का पहला गोल 26 वें मिनट में साबरा खातून के बेहतरीन पास पर अमृता ने दाग कर रानी लक्ष्मीबाई को मध्यांतर तक 1-0 से आगे रखा।
दूसरे हाफ के खेल में इंदिरा गांधी क्लब की खिलाड़ी काफी तेज खेलने लगी।नतीजा हुआ कि 48वें मिनट पर ज्योति, 52वें मिनट पर कोमल और 56वें मिनट पर नीतू ने अटैक किया।लेकिन रानी लक्ष्मीबाई की गोलकीपर पायल कुमारी ने नाकाम कर दिया।
57वें मिनट पर रानी लक्ष्मीबाई के लिए दूसरे गोल जर्सी न. 10 में खेल रही श्रुति ने दाग कर अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया।इसके बाद विपक्षी टीम पूरी तरह से नर्वस हो गई।और मैच हार गई। इस तरह से इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर की टीम लीग में अपना चारो मैच हार कर अपना अभियान समाप्त किया।
कल का मैच
शीर्ष बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और आर.डी.पी.एस.फुटबॉल क्लब ।