लातेहार। लातेहार स्कूली क्रिकेट लीग का चौथा मैच आरएससीसी जूनियर तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया। लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 105 रन ही बनाए। लवकुश कुमार ने 23 तथा हर्ष यादव ने 22 रन का योगदान दिया। आरएससीसी जूनियर की ओर से आकाश महतो ने 4, सोनू भगत तथा संजय ने दो-दो विकेट चटकाए।
T20 World Cup : भारत के खिलाफ ‘हारने’ वाली टीम उतारेगा पाकिस्तान, बाबर आजम ने चुन ली Playing 11!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएससीसी जूनियर ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। तिलक खरवार ने 32 , सोनू भगत ने 22 रन का योगदान दिया। लातेहार इंडियन की ओर से अर्पित कुमार ने 3 विकेट चटकाए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्लब खरीदेगा IPL टीम!
मैन ऑफ द मैच आरएससीसी जूनियर के आकाश महतो को समाजसेवी सह चिल्ड्रेन कान्वेंट के निदेशक शशि भूषण पांडेय ने पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।