पटना। होली के पवन अवसर पर प्रदेश भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय मोइनुलहक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित क्रिकेट एकेडेमी ऑफ पटना ग्राउंड पर रंगों के साथ रनों की भी बरसात हुई। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में क्रिकेट मैच सह-होली मिलन के लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एकादश व पत्रकार एकादश के बीच एक दिवसीय स्व. सुशीला देवी स्मृति प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जिसमें पत्रकार एकादश ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एकादश को 7 विकेट से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया |
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी होली के मस्ती में चौकों-छक्कों की भी बौछार करते रहे। टॉस भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 112 रन बनाये।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से दीपक सिंह ने 5 चौके एवं 3 छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वीरेंद्र कुमार ने 2 चौके एवं 4 छक्के की बदौलत नाबाद 50 रन एवं डॉ. रितेश कुमार ने 10 रन बनाये। पत्रकार एकादश की ओर से राजीव कुमार 20 रन देकर 2, मयंक 14 रन देकर 2 एवं शंकर ने 01 विकेट लिये।
जवाब में खेलने के लिए उतरी पत्रकार एकादश इलेवन की टीम ने 11वें ओवर में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। पत्रकार इलेवन की ओर से मयंक ने नाबाद 43, राजीव रंजन ने 27, राजू कुमार ने 18 रन एवं शंकर ने नाबाद 10 रन बनाये। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से प्रकाश, रोहित एवं दीपक ने 1-1 विकेट लिये। विजेता टीम के मयंक को “मैन ऑफ दी मैच” का पुरस्कार दिया गया।
सौरभ चक्रवर्ती की शानदार बैटिंग
इसके पहले बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ का इंटरनल मैच हुआ जिसमें बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्रिकेट संयोजक सह ग्रीन टीम के कप्तान सौरभ चक्रवर्ती ने शानदार बैटिंग की। तीन छक्का व पांच चौका के सहारे नाबाद 41 रन बनाये। दीपक कुमार ने 32 रन बनाये और रिटायर्ड हर्ट हुए। इस मैच में ग्रीन ने रेड को 32 रन से हराया। ग्रीन ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 98 रन बनाये। जवाब में रेड टीम ने 8 ओवर में चार विकेट पर 66 रन ही बना सकी।
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार उद्योग संघ एवं कोबरा सिक्यूरिटी के प्रबंध निदेशक सुजय सौरभ, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव एवं प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को संयुक रूप से चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू, मंच संचालन सह-संयोजक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर सह-संयोजक मुकेश पासवान, प्रवक्ता नीरज कुमार, भोला कुमार थापा, कार्य समिति सदस्य प्रकाश आनंद, सह-संयोजक पटना ग्रामीण राहुल राज, संयोजक पटना ग्रामीण शंकर गुप्ता, कार्यालय प्रभारी अखिलेश लुलन, समरेश मिश्रा, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद कुमार सिन्हा, दीपक सिंह, मो. फहद, सह संयोजक पटना महानगर दीनदयाल पटेल, इंद्रजीत, क्रिकेट संयोजक सौरभ चक्रवर्ती, सीएपी के कोच मनोज कुमार, प्रकाश नारायण चुन्नू, संतोष तिवारी, भाजपा आईटीसेल के कुमार मनन, रितेश कुमार, शुभम, सौरभ सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।