पटना। राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे परितोष दयाल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में लालमति देवी हाईस्कूल और पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
लालमति देवी हाईस्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 48 रन और पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने द अर्थ पब्लिक स्कूल को 94 रन से पराजित किया।
पहले मैच में लालमति देवी हाईस्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन बनाये। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.3 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। लालमति देवी हाईस्कूल के शोभित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर मनोज कुमार ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाये। जवाब में द अर्थ पब्लिक स्कूल की टीम 21 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के पीयूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच मुकेश कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
लालमति देवी हाईस्कूल : 25 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन, शोभित सिंह 56 रन, अमृत कमल 22 रन, ए वर्धन 16 रन, अतिरिक्त 44 रन, शौर्य प्रताप 3/24, साहिल 1/24, प्रतीक 1/36, रन आउट-4
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 22.3 ओवर में 124 रन उत्कर्ष 24 रन, शौर्य प्रताप 17 रन, रचित 13 रन, अतिरिक्त 28 रन, दिव्या केशव 3/19, अमृत 2/16,प्रकाश 1/22, अंकित राज 1/17, शोभित 1/4
दूसरा मैच
पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी, मुजफ्फरपुर : 24.5 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट पीयूष 53 रन, अंकित 38 रन, नीतीन 24 रन, अतिरिक्त 40 रन, शुभम 2/21, आकाश 2/47, दिव्यांश 2/37, अयान 2/44, युवराज 1/44
द अर्थ पब्लिक स्कूल : 21 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट दिव्यांश 25 रन, अयान 20 रन, युवराज 19 रन, अतिरिक्त 32 रन, पीयूष 3/27,सौरभ 2/0, प्रतीक 1/13,प्रिंस 1/23,रन आउट-3