पटना, 8 दिसंबर। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह बना ली। वहीं बीपीसीए ने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने प्री क्वार्टरफाइनल में मैवरिक्स इलेवन को आठ विकेट जबकि बीपीसीए ने सेंचुरियन सीसी को 29 रन से पराजित किया।
पहला मैच
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत 8 दिसंबर यानी सोमवार को पहला मैच बीपीसीए बनाम सेंचुरियन सीसी खेला गया। बीपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरिओम कृष्ण शर्मा के अर्धशतक व आयांश अवि के 32 रन की मदद से 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में सेंचुरियन सीसी के बल्लेबाज 21 ओवर में 151 रन ही बना सके। सेंचुरियन की ओर से कप्तान रिशु राज ने 67 रन की पारी खेली पर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। कप्तान हरिओम को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए: 21 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन, बालाजी 30, अनूप 12, केशव कृष 11, हरिओम कृष्ण शर्मा 53, आयांश अभि 32, अतिरिक्त 28, डी मौसम 2/27, निकेश कुमार 3/38, रिशु राज 2रु13, प्रेम चोपड़ा 1/18
सेंचुरियन सीसी: 21 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन, रिशु राज 67, आदित्य सहाय 11, शिवम सिंह 13, अतिरिक्त 26, हरिओम 2/26, बालाजी 1/20, प्रिंस शर्मा 2/20
दूसरा मैच
मैवरिक्स इलेवन बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच प्री क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर खेला मैवरिक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में चार विकेट खोकर 141 रन बनाए। मैवरिक्स की ओर से आयुष्मान ने नाबाद 56 रन, तेजस्वी रौशन चौहान ने 23 और मंटू ने 31 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी अनिरुद्ध के नाबाद 88 रन की मदद से 9.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। महज 29 गेंदों में आठ छक्के व नौ चौके की मदद से 88 रन बनाने वाले अनिरुद्ध को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मैवरिक्स इलेवन: 21 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन, आयुष्मान नाबाद 56, तेजस्वी चौहान 23, मंटू कुमार 31, प्रिंस 13, अतिरिक्त 12, अभिषेक भारती 1/16, अनिरुद्ध राज 1/35, स्मित गौरव 1/36, रोशन 1/11
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 9.3 ओवर में दो विकेट पर 142 रन, अर्श 20, अनिरुद्ध नाबाद 88, प्रकाश राज 13, अतिरिक्त 18, अभिनव 1/24, अमन कुमार 1/24.