भागलपुर, 26 अप्रैल। अंकित जय राज (91 रन) और अंकित अजय राज (4 विकेट) के बेहतरीन खेल की बदौलत लखीसराय ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के दूसरे मुकाबले में जमुई को 3 विकेट से हराया। विजेता टीम के अंकित अजय राज (4 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा फिर जीता
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड पर खेले गए मैच में टॉस जमुई ने जीता और पहले बैटिंगक करने का फैसला किया और 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 277 रन बनाये। सचिन भारद्वाज ने 94 गेंद में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से 75,समदर्शी कुमार ने 17,मोहम्मद तौफिक ने 37 गेंद में 6 चौका व 3छक्का की मदद से 61,हिमांशु कुमार ने 15, रामेश्वर धार ने 62, विवेक सिंह ने 10, आर्यन राज ने नाबाद 13 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने।
लखीसराय की ओर से जय वर्धन राज ने 1, शुभम दूबे ने 3, अंकित अजय राज ने 4, धीरज कुमार और तरुण कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
लखीसराय ने 48 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तरुण कुमार ने 16, सौरभ कुमार ने 29, बाबुल आर्या ने 24, अंकित जय राज ने 91, अनीस टोराटो ने 25, सुजल राज ने नाबाद 20,रौनक कुमार ने 24, शुभम दूबे ने नाबाद 17 रन बनाये। अतिरिक्त से 28 रन बने।
जमुई की ओर से अमन सिंह, अरमान कुमार, रामेश्वर ने 1-1 जबकि आर्यन राज ने 2 विकेट चटकाये।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में दरभंगा जीता
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 38.3 ओवर में 277 रन पर ऑल आउट, सचिन भारद्वाज 75, समदर्शी कुमार 17, मोहम्मद तौफिक 61, हिमांशु कुमार 15,रामेश्वर धार 62,विवेक सिंह 10, आर्यन राज नाबाद 13, अतिरिक्त 18, जय राज 1/33, शुभम दूबे 3/78, अंकित अजय राज 4/56, धीरज कुमार 1/76, तरुण कुमार 1/7
लखीसराय : 48 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन, तरुण कुमार 16, सौरभ कुमार 29, बाबुल आर्या 24,अंकित जय राज 91,अनीस टोरटो 25, सुजल राज नाबाद 20, रौनक कुमार 24, शुभम दूबे नाबाद 17, अतिरिक्त 28,अमन सिंह 1/56, अरमान कुमार 1/37, आर्यन राज 2/57, रामेश्वर धार 1/45
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय की ‘किंग्स साइज’ जीत
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में जमुई के आर्यन का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में कैमूर ने औरंगाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पटना ने जहानाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में नवादा 3 विकेट से जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण की जीत में चमके विपिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा ने किशनगंज को हराया