जहानाबाद, 12 फरवरी। जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लगान क्लब ने इमर्जिंग क्लब को 52 रन से हराया।
लगान क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। अभिषेक कुमार ने 54 रनों की पारी खेली और विनीत रावत ने भी 50 रन बनाए। प्रतीक ने भी 32 रनों का योगदान दिया।
इमर्जिंग क्लब की ओर से अविनाश ने 4, विकास, पीयूष, युवराज ने एक-एक विकेट हासिल किया
जवाब में 210 रनों की पीछा करने उतरी इमर्जिंग क्लब की टीम 29 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई जिसमें गौरव कुमार ने 53 रन और समीर ने 26 रन का योगदान दिया।
लगान क्लब की तरफ से प्रिंस ठाकुर ने 4, विनीत रावत ने 3 और विकास, अमन शर्मा ने एक-एक हासिल किया।
विनीत रावत के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
13 फरवरी को पी के इलेवन और आर सी सी के बीच सुबह 8 बजे क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।