पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में रविवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कुमार श्रेय का बल्ला बोला। कुमार श्रेय ने 117 रनों की पारी खेली। इस मैच में यूथ क्रिकेट एकेडमी ने कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 34 रन से हराया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए यूथ क्रिकेट एकेडमी (वाईसीए) ने निर्धारिरत ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाये। कुमार श्रेय ने 117, दीपक ने 62,प्रत्यूष ने 20, हर्ष ने 31 रन बनाये। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपेश ने 29 रन देकर 3, रोहित ने 52 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 226 रनों पर ऑल आउट हो गई। दिव्यम ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित ने 24, दीपेश ने 15 रन बनाये। लक्ष्य ने 42 रन देकर चार, रौशन ने 5 रन देकर दो और उत्कर्ष ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
