DRI को तय मानक से ज्यादा सोना रखने का है शक
क्रुणाल के पास मिले दो सोने के कंगन और कुछ महंगी घड़ियां
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोका गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अवैध सोना लाने के आरोप में उन्हें रोका गया है।
दरअसल क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पर इस बात का शक किया जा रहा है कि उनके पास तय सीमा से ज्यादा सोना है। उनके पास से कुछ कीमती सामान भी मिला है जिसमें दो सोने के कंगन और कुछ महंगी घड़ियां शामिल हैं। फिलहाल कस्टम के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं और DRI इस बात की जांच कर रही है कि उनके पास जो कीमती सामान मिले है उसके डॉक्यूमेंट उनके पास मौजूद है या नहीं।
नियमानुसार एक साल से ज्यादा विदेश में रहने वाला व्यक्ति 50 हजार रुपए तक का सोना भारत में ड्यूटी फ्री लेकर आ सकते हैं। वहीं, महिलाओं एक लाख रुपए तक का सोना ला सकती हैं। इस शर्त में सिर्फ सोने के आभूषण लागू हैं। सोने के सिक्कों और बिस्किट्स पर ड्यूटी देना पड़ता है। यदि आप सोने को विदेश से खरीद कर ला रहे हैं तो खरीदे गए उस रशीद को हमेशा आप अपने साथ रखे। यह रसीद आपको कस्टम और एजेंसियों द्वारा किये जाने वाले पूछताछ में मदद करेंगी और इससे सोने की कीमत का भी आसानी से पता चल जाएगा।