नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली और उसे कैप्शन दिया ‘स्क्वैड’। फोटो में रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रूनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल को देखा जा सकता है। इस फोटो में रोहित शर्मा कहीं दिख रहे हैं। रोहित शर्मा को फोटो में नहीं देख फैंस से पूछा कैसा स्क्वैड जब उपकप्तान रोहित शर्मा ही गायब है। रोहित शर्मा कहा है भाई।
वेस्टइंडीज टूर पर जाने से पहले रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, मैं सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि अपने देश के लिए भी चलता हूं।
विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टीम से बाहर होने के बाद से पिछले कुछ समय से रोहित और कोहली के बीच दरार की अफवाह जोरों से फैल रही है। हालांकि, टूर पर जाने से पहले कोहली और कोच रवि शास्त्री ने इसे झूठा बताया था।
रोहित इंस्टाग्राम पर कोहली को फॉलो नहीं करते हैं और हाल में उन्होंने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया।