25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

जानिए धौनी के संन्यास के बाद आईसीसी से लेकर अन्य क्रिकेट दिग्गजों की क्या प्रतिक्रया रही

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के बाद हर क्षेत्र के दिग्गज व संस्थाएं अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। हर कोई उन्हें अगली पारी की शुभकामना दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा-

धौनी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया, उनकी कमी खलेगी: आईसीसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और उनकी बेहद कमी खलेगी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में छपी हुई है।’’

सोच रहा हूं कि क्या अब धौनी को ‘द हंड्रेड’ में खिला पाऊंगा : वार्न
महान लेग स्पिनर शेन वार्न चाहते है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी अगले साल ‘ द हंड्रेड टूर्नामेंट’ में उनकी टीम लंदन स्पीरिट की ओर से खेलने पर विचार करें।

विकेटकीपिंग में किसी ‘जेबकतरे’ से ज्यादा फुर्तीले थे धौनी : शास्त्री
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भावनात्मक विदाई देते हुए उनके बारे में कहा कि उनकी स्टंपिंग और रन आउट करने के तरीके का मैं कायल हूं। उसके हाथ इतनी फुर्ती से काम करते थे कि वह किसी ‘जेबकतरे’ से भी ज्यादा फुर्तीला रहता था।

धौनी फुटबॉल में काफी अच्छा: जेजे
भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने धौनी के बारे में कहा, उसे फुटबॉल खेलना पसंद है। अगर वह मौजूद है और हम ट्रेनिंग के दौरान मैच खेल रहे हैं तो वह हमेशा हमारे साथ जुड़ने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा, बेशक जब वह बच्चा था तो फुटबॉल खेलता था और आप देख सकते हैं कि अब भी उसे फुटबॉल खेलना कितना पसंद है। वह काफी अच्छा खेलता है।

धौनी का 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड हमेशा रहेगा : गंभीर
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तान के रूप में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड हमेशा रहेगा।

अगर इस साल वर्ल्ड कप तो धौनी खेलते : गावस्कर
भारत के पूर्व धौनी निश्चित तौर पर यह जानना चाह रहे थे कि आईपीएल में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। वो इसके बाद ही आकलन करते कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना है कि नहीं। चूंकि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को आगे बढ़ाया गया, साथ ही टी-20 वर्ल्ड भी इस साल न होकर 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया तो इसलिए धौनी ने सोचा कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े रहना उचित नहीं हैं और संन्यास लेना का फैसला लिया। अगर वर्ल्ड इसी साल होता तो इस बात की पूरी संभावना है कि वो इसमें खेलते।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights