पटना। बिहार क्रिकेट संघ के इथिक ऑफिसर बीके जैन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मनीष ओझा के खिलाफ विनित कुमार द्वारा किये गए शिकायत पत्र को खारिज करते हुए मामले का निपटारा कर दिया।
विनीत कुमार ने 14 अक्टूबर, 2019 को बीसीए के इथिक ऑफिसर के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद 22 नवंबर, 2019 को विनीत कुमार ने मनीष ओझा के खिलाफ आवेदन दर्ज कराते हुए कहा था कि मनीष ओझा जेन नेक्स क्रिकेट प्राइवेट लि. कंपनी के निदेशक और जेननेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच हैं। इसके चलते हितों के टकराव का मामला मनीष ओझा के खिलाफ बनता है। इस कारण से मनीष ओझा की जूनियर सेलेक्शन केमीटी के चेयरमैन पद पर की गई नियुक्ति गलत है। मनीष ओझा की नियुक्ति चार अक्टूबर, 2019 से प्रभावी थी।
मनीष ओझा ने अपने जवाब में विनीत कुमार द्वारा लगाए गए सभी आरोप को गलत बताया। इसके बाद दोनों पक्षों को 8 जनवरी, 2020 को इथिक ऑफिसर के समक्ष पेश हो कर अपना-अपना पक्ष रखा। अपने जवाब में मनीष ओझा ने कहा कि मैंने जेननेक्स क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड और जेन नेक्स क्रिकेट एकेडमी से जूनियर चयन समिति के चेयरमैन बनने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। बीसीए के इथिक ऑफिसर ने अपने आदेश में बीसीए के नियम 42 (3) के आलोक में हितों के टकराव के मुद्दे पर मनीष ओझा को मुक्त करते हुए विनीत कुमार लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया।
0