किशनगंज। किशनगंज प्रीमियर लीग का आज तीसरा मैच किशनगंज वारियर्स बनाम किशनगंज पैंथर के बीच 21-21 ओवरों का खेला गया जिसमें किशनगंज वारियर्स ने जीत हासिल की।
किशनगंज पेंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट गवांकर 146 रन बनाए। विकास शर्मा ने 35 गेंदों का सामना कर 34 रन, रंजीत ने 22 गेंदों का सामना कर 42 रन, आजाद ने 18 गेंदों का सामना कर 19 रन, विजय ने 16 गेंदों का सामना कर 18 रन एवं मुरली ने 13 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए। किशनगंज वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने दो विकेट, विशाल कुमार सिंह ने दो विकेट, मंगल महरुर ने दो विकेट, नंदन मंडल ने दो विकेट, अभिजीत दास ने 1 विकेट एवं रवि ने एक विकेट हासिल किया।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज वारियर्स ने आसानी से 17.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जिसमे मंगल महरौर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन, नंदन मंडल ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन, विकास कुमार ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन, गौरव ने 5 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन, सुफियान ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन एवं रवि ने 3 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए।
ऑलराउंड परफॉर्मेंस के मंगल महरूर (51 एवं 2 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ताज ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर ताहा यूसुफ तलहा युसुफ के सौजन्य से दिए जा रहे 20 ग्राम चांदी के सिक्के को किशनगंज के युवा व्यवसायी बबलू साह ने मैन ऑफ द मैच मंगल महरौर को देकर सम्मानित किया एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेग्नू के सौजन्य से दी जा रही ट्रॉफी को सर्वश्रेष्ठ छक्का लगाने वाले रंजीत को यातायात प्रभारी विनय कुमार सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव परवेज़ अलम गुड्डू, केपीएल के चेयरमैन डिंपल शर्मा, केडीसीए के उपाध्यक्ष तारिक इकबाल, केपीएल के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार श्यामसुख, केडीसीए के कोषाध्यक्ष मनोवर आलम, युवा व्यवसाई एवं खेल प्रेमी संजय सिंह, खेल प्रेमी बंटी, स्कोरर आसिफ आलम, प्रिंस, ग्राउंड मैन हेविट मौजूद थे।



 
			        