किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग 202-22 बी डिवीजन का 21 वां मुकाबला तेघरिया वारियर्स क्रिकेट क्लब बनाम किंग्स इलेवन पवाखाली के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया।
तेघरिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाए। कृष्णा ने सर्वाधिक 34 रन एवं अरशद ने 16 रनों का योगदान दिया। किंग्स इलेवन पवाखाली की ओर से एकराम ने पांच विकेट एवं आसिफ ने 3 विकेट हासिल किये।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पवाखाली ने 17.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। नदीम ने 21 रन, कैस ने 12 रन का योगदान दिया। वही तेघरिया की ओर से अजय ने तीन विकेट एवं विशाल ने दो विकेट हासिल किये।
5 विकेट लेने वाले इकराम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे हैं प्रत्येक लीग मैच के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को सीमा सुरक्षा बल के ए एस आई अशोक कुमार ने मैन ऑफ द मैच को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं फैजल खान स्कोरर गुल फराज ग्राउंड मैन हैबिट।