पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्णिया चैलेंजर लीग में किंग्स इलेवन स्पार्क और ब्रह्मोस बांबर्स ने जीत हासिल की।
हिमालियन हरिकेन्स बनाम किंग्स xi स्पार्क
हिमालियन हरिकेन्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हिमालियन हेरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 10 विकेट खो 135 रन बनाए। अभिषेक बाबू ने 22 गेंद में 25 रन, ऋतिक गोलू ने 12 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए।
किंग्स xi स्पार्क की तरफ सैफ खान 4 ओवर 30 रन देकर 03 विकेट, सकलैन ने 4 ओवर 27 रन देकर 03 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स xi स्पार्क ने 14.2 ओवर में बिना विकेट खोए 138 रन बना कर मैच जीत लिया। विजय भारती ने 40 गेंद में 54 रन, ऋतिक राज 49 गेंद में 71 रन बनाए। इस प्रकार किंग्स xi स्पार्क ने 10 विकेट से मैच जीता। मैच के निर्णायक मनोहर एवं सुधांशु प्रसाद स्कोरर मोनू प्रसाद, उदघोषक विजय थे।
ब्रह्मोस बांबर्स इलेवन बनाम चीसल फिटनेस गीयर्स
इस मैच में टॉ ब्रह्मोस बांबर्स इलेवन जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर ममें 8 विकेट पर 232 रन बनाये। नीतीन ने 18, अभिषेक कुमार ने 23,सरोज मुर्म ने 27, समीर ने 67, शेखर सिंह ने 55, शशि भारती ने 21 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने। प्रदीप यादव ने 42 रन देकर 2, श्वेत ने 30 रन देकर 3, शिशिर शिखर ने 37 रन देकर 1 और आसिफ अल्ताफ ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में चिसले फिटनेस गीयर्स की टीम 19 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई। आकिब रजा ने 23, एबी कुमार ने 22, रुपेश ने 62, शेखर शर्मा ने 13, शिशिर शिखर ने 11, रंजीत यादव ने 31, प्रदीप यादव ने 25 रन बनाये।
कल का मैच
पहला मैच का हेरा ऋतिक राज team किंग्स xi पंजाब
दूरसे मैच हीरो ब्रह्मोस बॉम्बर्स समीर दत्ता