पटना, 18 मार्च। रविवार 17 मार्च को खेमनीचक स्थित श्रीकृष्ट क्रिकेट स्टेडियम में एक महिला क्रिकेट मैच का आयोजन रिमझिम कुमारी के किया गया। इस मैच में खुशबु, हर्षिता और साक्षी सिंह चमकीं। महिला T-20 प्रैक्टिस क्रिकेट मैच में Miracle Strikers क्रिकेट टीम का Amazing Shots क्रिकेट टीम पर 104 रन से शानदार जीत।
टॉस जीतकर Miracle Strikers की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 244 रनों का स्कोर खड़ा किया।
Miracle Strikers की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए खुशबु ने 111 रन, हर्षिता ने 51 रन, एवं आन्या ने 23 रन का योगदान दिया।
Amazing Shots की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिद्धी ने 1 विकेट और शोभना ने 1 विकेट लिया।
जबाब में Amazing Shots की टीम 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी।
Amazing Shots की ओर से बल्लेबाजी करते हुये शोभना ने 20 रन, सलोनी ने 20 रन एवं निशु ने 31 रनों का योगदान दिया।
Miracle Strikers की ओर से गेंदबाजी करते हुये शाक्षी सिंह ने 2 विकेट, हर्शिता ने 2 एवं ज्योति ने 1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफद मैच का अवार्ड खुशबु को दिया गया।
रिमझिम कुमारी ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।