कटिहार। रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में कटिहार स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने शांति भारती क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराया।
शनिवार की सुबह टॉस शांति भारती के कप्तान प्रभात कुमार ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए शांति भारती ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाये। अनूप कुमार ने 29 और प्रभात ने 31रनो का योगदान दिया। कटिहार स्पोर्टिंग के ख़ालिद आलम ने 8 ओवर में 31 रन दे कर 4 विकेट और दर्शन चंद्रा ने 8 ओवर में 28 रन दे कर 3 विकेट लिये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार स्पोर्टिंग की शुरुआत बेहद ख़राब रही खालिद आलम को छोड़ कर उनके बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए। ऊपरी क्रम में कप्तान खालिद ने 34 रन और निचले क्रम में हरफनमौला राजेश यादव के आक्रामक नाबाद 37 रनो की मदद से कटिहार स्पोर्टिंग ने 2 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की।
शांति भारती की ओर से अनिकेत ने मात्र 45 रन देकर 5 महत्वपूर्ण सफलता हासिल की वो इस सत्र में पंजा लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने। जबकी प्रभात ने 42 रन देकर दो विकेट लिये।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कप्तान खालिद आलम को दिया गया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक जायसवाल और अजित सिंह ने निभाई जबकि स्कोरर थे नसीम अखतर। कटिहार जिला के संयुक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया कि कल का मैच लिबर्टी बनाम न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।