खगड़िया जिला क्रिकेट संघ का चुनाव 8 जुलाई 2024 को राज कौशल रिसॉर्ट बछोता, खगड़िया में जिला क्रिकेट संघ के चुनाव पदाधिकारी आशीष भूषण और बीसीए से आए पर्यवेक्षक मृत्युंजय वीरेश एवं मनोज कुमार (OSD)की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एक एक नामांकन पत्र पाया गया जिस से तीनों पद निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष के पद पर आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार। वहीं सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर 2-2 नामांकन हुए जिसमें सचिव के पद पर एक नामांकन वापसी हुए वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर एक नामांकन पत्र का शपथ पत्र अपूर्ण पाया गया। सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर एक-एक नामांकन होने के कारण सचिव देवराज कुमार कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार भी निर्विरोध चुने गए।
इस मौके पर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के 38 क्लबों में से 30 क्लबों ने भाग लिया।
पूर्व सचिव सह यूथ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सदानंद प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व तदर्थ कमिटी के सदस्य संजय खंडेलिया, एस वाय इंटरनेशन पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब के सचिव अंजनी कुमार, सन्नी जेम्स क्रिकेट क्लब के सचिव विक्की आर्या ने भाग लिया।
वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने कहा नवनिर्वाचित कार्यकारणी का लक्ष्य खगड़िया में क्रिकेट के साथ ही खगड़िया में स्थित क्रिकेट ग्राउंड का भी विकास करना है। उन्होंने कहा बहुत जल्द जिला क्रिकेट संघ का खेल कैलेंडर जारी कर खेल गतिविधि शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन दोनों ही लीग का संचालन करेंगे क्योंकि जूनियर डिवीजन लीग से नए नए प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आते हैं।
नवनिर्वाचित कमिटी
अध्यक्ष : आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य
उपाध्यक्ष : बिनोद कुमार
सचिव : देवराज कुमार
संयुक्त सचिव : संतोष कुमार
कोषाध्यक्ष : बिट्टू कुमार