केशोपुर (मुजफ्फरपुर), 17 नवंबर। बाबू एफसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एवं बिहार फुटबॉल एसोसिएशन तथा फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 9वीं स्वर्गीय तारा देवी स्मृति एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन केशोपुर गांव के खेल मैदान में हुआ। पूरे दिन चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में दर्शकों ने बेहतरीन खेल कौशल और जोशीला माहौल देखा।
फाइनल में खगड़िया की धमाकेदार जीत
फाइनल मुकाबले में खगड़िया बनाम भागलपुर के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। खगड़िया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भागलपुर को 2–1 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों की रणनीति, तालमेल और दमदार खेल ने मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. श्वेता सोनाली, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), तथा कुमार आदित्य, संयुक्त सचिव (PEFI), ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम बनते हैं और युवा पीढ़ी में खेल भावना व अनुशासन का विकास करते हैं।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में केशोपुर ग्राम के मुखिया दिनेश पुष्पम, पूर्व मुखिया रामाशीष प्रसाद नवीन, कैलाश राय, बैद्यनाथ प्रसाद, राजीव कुमार, किशोरी राय, बाबूलाल राय, मालिक राय, रामप्रकाश राय, तथा मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
सफल आयोजन में पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रतियोगिता के सुचारु संचालन में बाबू एफसी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महेश राय एवं सचिव अशोक राय की अहम भूमिका रही। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। टेक्निकल पदाधिकारी की जिम्मेदारी तरुण प्रकाश ने निभाई, जबकि राजा बाबू मुख्य आयोजक रहे। पूरे आयोजन से संबंधित समस्त जानकारी फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन सोनू बाबू द्वारा उपलब्ध कराई गई।