खगड़िया। यूथ फाउंडेशन खगड़िया की मेजबानी में चल रहे अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के दूसरे दिन खेले गए मैच में जेएनकेटी खगड़िया और बेगूसराय की टीम ने जीत हासिल की।
सोमवार को खेले गए पहले मैच का उद्घाटन बालकृष्ण पासवान (दलित सेना जिला अध्यक्ष) के द्वारा किया गया।
पहला मैच
खगड़िया ब्लू ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन क्या लक्ष्य बना सकी। साहिल कुमार ने 61 और अमन कुमार 32 रन बनाया। जेएनकेटी खगड़िया की ओर से गौतम कुमार ने 3, अमन कुमार ने 2 और गोलू कुमार 1 विकेट लिए।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएनकेटी खगड़िया की टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना मैच को जीत कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में परवेश कर लिया।
जेएनकेटी खगड़िया की ओर से संदीप कुमार ने नाबाद 59 रन, अमन कुमार ने 24 रन और अर्णव सिंह राजपूत ने 10 रन बनाये। खगड़िया ब्लू की ओर से अभिषेक, राहुल जित्तू, कुंदन ने 1-1 विकेट लिए।
इस तरह से जेएनकेटी खगड़िया की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
मैच के मुख्य निर्णायक मनोहर कुमार और बिनोद झा थे वही स्कोरर रवीश कुमार राजा थे।

दूसरा मैच
सोमवार को दूसरा मैच सहरसा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन खगड़िया के जाने माने समाजसेवी मृत्युंजय कुमार और राजा कुमार के द्वारा किया गया वही साथ में यूथ फाउंडेशन के सचिव पुरषोत्तम कुमार और अध्यक्ष प्रमोद कुमार और टूर्नामेंट के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाया और सहरसा टीम के सामने जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य रखा।
बेगूसराय की ओर से मुरारी ने सर्वाधिक 67 रन बनाया और गुलशन 47 रन और आदित्य कुमार 31 रन बनाया। सहरसा की ओर से इम्तियाज खान ने 3, हर्ष चौहान ने 2, जेसू क्यूरसी 1 विकेट लिये। सहरसा की टीम ने कुल 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 181 रन पर सिमट गई।
सहरसा की ओर से स्मिथ राज ने सर्वाधिक 60 रन, साहिल कुमार 54 रन और मोहम्मद साहिल 14 रन बनाये।
बेगूसराय की ओर से अभिषेक कुमार ने 5 विकेट, अमित कुमार और कृष्ण अर्क ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह से बेगूसराय की टीम ने इस मैच को 8 रन से जीत कर टूर्नामेंट के अगले मैच में प्रवेश किया।
इस मैच के मुख्य निर्णायक बिनोद झा और रवीश कुमार राजा थे और स्कोरर आनंद कुमार थे।
यूथ फाउंडेशन खगड़िया के सचिव ने बताया कि कल का सुबह के सत्र में प्रदर्शनी मैच अंडर 16 सहरसा की टीम और अंडर 16 खगड़िया टीम के बीच खेला जायेगा द्वितीय सत्र में दिन के 2 बजे से वाईसीसी खगड़िया बनाम सुपौल के बीच खेला जायेगा।




