हैदराबाद एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021-22 का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी। हैदराबाद एफसी का यह पहला आईएसएल खिताब है।
राहुल केपी के किए गोल की बदौलत खेल के 87वें मिनट तक केरल ब्लास्टर्स 1-0 से आगे थी। लेकिन 88वें मिनट में साहिल तवोरा ने हैदराबाद के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। खेल के निर्धारित नब्बे मिनट तक यह स्कोर कायम रहा, जिसके बाद अतिरिक्त समय में मुकाबला गया।
अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं होने के चलते पेनाल्टी का सहारा लिया गया।
हैदराबाद एफसी पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि केरला ब्लास्टर्स का यह तीसरा फाइनल था।
इससे पहले केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 के फाइनल में जगह बनायी थी, लेकिन दोनों मौकों पर उसे एटीके ने धूल चटाई थी। अबकी बार हैदराबाद ने केरल का सपना चकनाचूर कर दिया है।
- अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो वीमेंस सिटी लीग में शेखपुरा की टीम अव्वल
- पटना जिला मशाल खेल का पहला स्वर्ण पदक मोकामा के शिवम ने जीता
- एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 झारखंड लगातार सातवीं बार फाइनल में
- एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 : भारत के रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास
- एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!