पटना। केरल, पंजाब, महाराष्ट्र की टीम 70वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दोनों (बालक व बालिका) वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। मेजबान बिहार ने पश्चिम बंगाल को 48-45 से पराजित किया।
पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग परिसर में चल रही इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग की गत चैंपियन केरल के साथ-साथ पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान की टीम भी अंतिम 8 में पहुंच गई। बालिका वर्ग की गत चैंपियन तमिलनाडु के साथ-साथ महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और उत्तरप्रदेश की टीम भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।
बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप के चौथे दिन लेवल एक में क्वालिफाई करने के लिए हुए मुकाबले में मेजबान बिहार के बालकों ने जहां बंगाल को 48-45 से हरा कर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है। वहीं बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 56-25 से हरा कर मेजबान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बालक वर्ग में बिहार और बंगाल के मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन रनिंग, डिफेंड, पासिंग के सहारे उम्दा प्रदर्शन किया। बिहार की ओर से कुशाग्र, मनु ने काफी अच्छा खेल दिखाया। बिहार टीम तीन क्वार्टर में और पश्चिम बंगाल एक क्वार्टर में आगे रही। बिहार को कल एक मैच और खेलना है।
बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ के आगे बिहार की बालिका टीम शुरू से ही कमजोर नजर आई। नतीजा हुआ कि बिहार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही सुलोचना, अनूपा भी अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकी। छत्तीसगढ़ की एलिजाबेथ एक्का ने अपनी बेहतरीन ड्रिबलिंग, पासिंग की बदौलत कोर्ट पर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। एलिजाबेथ ने अकेले 24 अंक बनाये।
बालक वर्ग के लेवल एक के ग्रुप ए में खेले गए लीग मुकाबले में गत चैंपियन केरल ने लगातार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। केरल ने महाराष्ट्र को 72-56 से हराया। इस मुकाबले में केरल से प्रणव प्रिंस ने 19, एरोन ने 15, टॉम जोश ने 15 अंक बनाये। महाराष्ट्र से यश राज ने 11, रजा शेख ने 11, प्रीतिश ने 10 अंक बनाये। मैच को केरल ने अवश्य जीता, लेकिन तीसरे व चौथे क्वार्टर में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चारों क्वार्टर को स्कोर इस प्रकार रहा 24-7, 18-10, 18-18, 12-13 था।
टेक्निकल कमेटी (बीएफआई) के चेयरमैन नोरमेन ईशाक के अनुसार आज के लीग मैच व क्वालीफाइंग राउंड के परिणाम इस प्रकार रहे-
लेवल एक-
पूल ए : केरल ने महाराष्ट्र को 73-56, उत्तरप्रदेश ने गुजरात को 56-18, दिल्ली ने गुजरात को 61-11 से हराया।
पूल बी : पंजाब ने तमिलनाडु को 88-59, राजस्थान ने चंडीगढ़ को 87-60 से हराया।
महिला वर्ग : पंजाब ने केरल को 95-71 से हराया।
क्वालिफाइंग राउंड : लेवल दो से एक के लिए
बालक- बिहार ने पश्चिम बंगाल को 48-45, मध्यप्रदेश ने तेलंगाना को 60-26, आंध्रप्रदेश ने हरियाणा को 59-44 से हराया।
बालिका-छत्तीसगढ़ ने बिहार को 56-25, ओड़िशा ने तेलंगाना को 39-29, पश्चिम बंगाल ने हिमाचलप्रदेश को 39-29, पुडुचेरी ने झारखंड को 59-44 से हराया।