पटना, 14 नवंबर। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान केरल ने पहली पारी के आधार पर बिहार पर बढ़त बना ली है। केरल ने अपनी पहली पारी में कप्तान इमरान अहमद के 178 रन की मदद से पहले दिन की खेल समाप्ति पर 5 विकेट पर 335 रन बना कर 6 रन की बढ़त हासिल की है। बिहार ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाये हैं।
त्रिवेंद्रम केसीए क्रिकेट ग्राउंड मंगलापुरम पर खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान केरल ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 22 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम के स्कोर में अभी 8 रन जुड़े थे कि बिहार ने पहला झटका दिया। वासुदेव प्रसाद सिंह ने अहमद खान को विकेट के पीछे तौफिक से कैच करवाया।
इसके बाद रोहित के आर 10 रन के योग पर सुमन कुमार के शिकार बने। इस समय टीम का स्कोर 51 रन था।
इसके बाद कप्तान इमरान अहमद और अक्षय एसएस ने 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और स्कोर को आगे बढ़ाया। केरल को तीसरा झटका 140 रन के योग पर सलामी बैटर अक्षय के रूप में लगा। अक्षय को सुमन ने पगबाधा आउट किया।
मोहम्मद अनान ने इमरान अहमद का पूरा साथ दिया और अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। 30 रन के योग मोहम्मद अनान भी सुमन के शिकार बने। मोहम्मद अनान की जगह आये अद्वैत प्रिंस आस्रमम ने इमरान अहमद के साथ 178 गेंदों में 128 रन की बड़ी साझेदारी कर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया और इस बीच इमरान अहमद भी अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए।
इमरान अहमद के दोहरे शतक के सपने को सुमन कुमार ने तोड़ दिया। इमरान अहमद 187 गेंद में 22 चौका व 3 छक्का की मदद से 178 रन की शानदार पारी खेली। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय अद्वैत प्रिंस आस्रमम 54 रन बना कर खेल रहे हैं और उनका 1 रन बना कर साथ दे रहे हैं अल्ताफ एस। केरल का स्कोर है 83 ओवर में 5 विकेट पर 335 रन।
बिहार की ओर से सुमन कुमार ने 70 रन देकर 4 और वासुदेव प्रसाद सिंह ने 59 रन देकर 1 विकेट चटकाये हैं।