सुपौल। जिला के परसरमा कोहली मैदान में चल रहे शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी के दूसरे क्वार्टर फाईनल मैच में कटिहार की टीम ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना की टीम को 56 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गया है।
आज बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में कटिहार टीम के कप्तान अंकित सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 29.2 ओवर में 230 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। सूरज कुमार ने 69 रन, अश्विनी ने 48 रन, अजय यादव ने 41 रन बनाये। पटना टीम के गेंदबाज आदित्य कुमार और नवनीत झा ने 3 – 3 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए पटना की टीम 23.3 ओवर में 174 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। नवनीत झा ने 40 रन और पवन कुमार ने 33 रन बनाये। कटिहार टीम के गेंदबाज प्रियांशु शेखर ने3 , आकाश कुमार ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार टीम के सूरज कुमार को दिया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह (मधुबनी) व रवि कुमार (मुजफ्फरपुर), स्कोरर संगीत झा व भवेश सिंह, कॉमेंटेटर पी एन शेखर थे। टूर्नामेंट के संयोजक रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि कल शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मधुबनी बनाम कटिहार टीम के बीच खेला जायेगा।